वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर प्रशासनिक हलचल देखने को मिली है। शासन ने बड़े फेरबदल करते हुए नये अपर पुलिस उपायुक्त (ADCP) के रूप में नृपेन्द्र की वाराणसी में नियुक्ति की है। वे अब तक हरदोई जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के पद पर कार्यरत थे। उनकी कुशल नेतृत्व क्षमता, तत्परता और कड़े अनुशासन को देखते हुए शासन ने उन्हें वाराणसी जैसे संवेदनशील और उच्च प्राथमिकता वाले जिले में जिम्मेदारी सौंपी है। सूत्रों के अनुसार, एडीसीपी नृपेन्द्र शीघ्र ही वाराणसी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। उनके आने से कमिश्नरेट में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन प्रणाली को नई दिशा मिलने की उम्मीद की जा रही है। शहर में बढ़ते यातायात दबाव और त्योहारों के मद्देनज़र पुलिस विभाग में यह फेरबदल प्रशासनिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस कमिश्नरेट के काशी जोन में तीन उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण और नई तैनाती की अधिसूचना भी जारी हुई है। उमेश चंद्र विश्वकर्मा, जो अब तक श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर चौकी प्रभारी के रूप में तैनात थे, उन्हें थाना चौक में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुष्कर दूबे, जो चौकी प्रभारी सोनिया पद पर कार्यरत थे, को अब श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर चौकी प्रभारी बनाया गया है।तीसरे उपनिरीक्षक के स्थानांतरण का आदेश भी जारी हुआ है, जिसकी औपचारिक पुष्टि अगले आदेश में की जाएगी। इन फेरबदल के साथ-साथ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो अन्य पुलिसकर्मियों के तबादले पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। प्रशासनिक कारणों से यह रोक अस्थायी मानी जा रही है। कमिश्नरेट स्तर पर यह बदलाव शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा आंतरिक व्यवस्थाओं को पुनर्गठित करने की दिशा में अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है। नए एडीसीपी नृपेन्द्र के अनुभव से पुलिस बल को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आने वाले दिनों में फील्ड स्तर पर और भी परिवर्तन संभव हैं, जिससे थाना और चौकी स्तर पर जिम्मेदारियों का स्पष्ट वितरण और कार्यकुशलता सुनिश्चित की जा सकेगी।









