वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछुआ रोड स्थित बृज फूल के पास सोमवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। इलाहाबाद (प्रयागराज) की ओर से वाराणसी की तरफ आ रही फल से लदी ट्रक को पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और खलासी का सिर धड़ से अलग होकर मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी गणेश पटेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद केबिन में फंसे शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान मनीष यादव (22 वर्ष) पुत्र राममिलन यादव निवासी जरहा, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। हादसे में चालक रामसेवक यादव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए वाराणसी भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।









