नई दिल्ली/वाराणसी। जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को सम्मानित करने हेतु आयोजित राष्ट्रीय समारोह में वाराणसी जिले को ‘जल संचयन भागीदारी’ पहल के तहत द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया। यह सम्मान माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया गया।पुरस्कार ग्रहण करते हुए जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि जन-भागीदारी, प्रशासनिक सहयोग और टीम के अथक प्रयासों का परिणाम है। इस अवसर पर नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले ने प्रथम, वाराणसी ने द्वितीय और जालौन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। तीनों जिलों ने जल संचयन एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर देशभर में उदाहरण प्रस्तुत किया है।यह सम्मान वाराणसी के लिए गर्व का विषय है और यह राज्य सरकार की जल संसाधन प्रबंधन एवं संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस उपलब्धि से प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रेरणा और जन-जागरूकता बढ़ने की उम्मीद है।









