मीरजापुर। शनिवार को माइनॉरिटीज़ वेलफेयर सोसाइटी, मिर्जापुर (उ.प्र.) के तत्वावधान में वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत कराने तथा सरकार द्वारा संचालित एस.आई.आर. (SIR) कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मेसर्स नेमन कार्पेट कम्पनी, पुतलीधर में सम्पन्न हुई, जिसमें जनपद के सभी विकास खंडों, नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। बैठक में वक्फ एवं एसआईआर से जुड़ी विस्तृत जानकारियाँ उपस्थितजनों को उपलब्ध कराई गईं। वक्फ कोऑर्डिनेटर मौलाना नज़म अली ने सभी जिम्मेदार लोगों से अपील की कि वे
अपनी-अपनी अवकाफ की संपत्तियों को 5 दिसम्बर तक हर हाल में उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत करा लें। उन्होंने बताया कि इलियट घाट स्थित मदरसा अरबिया में पिछले 10 दिनों से वक्फ प्रशिक्षकों द्वारा पंजीकरण कार्य कराया जा रहा है, जिसके लिए अफजल अहमद, वजीर ख़ाँ और अरशद ख़ाँ को विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ से संबंधित कार्यक्रम तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित किए जाएंगे। एसआईआर कार्यक्रम के महत्व और प्रक्रियाओं पर भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण समर्पण के साथ इस कार्य को पूरा करने की अपील की गई। सोसाइटी के संरक्षक मो. परवेज ख़ाँ ने भी वक्फ एवं एसआईआर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं।सोसाइटी के सचिव वसीम अहमद ने प्रत्येक ब्लॉक की सूची तैयार कर उम्मीद पोर्टल पर पंजीकरण कराने का सुझाव दिया तथा एसआईआर के लिए जारी लिंक की जानकारी दी।कोषाध्यक्ष अफजल अहमद ने मोबाइल एवं लैपटॉप की सहायता से वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की तकनीकी प्रक्रिया समझाई। बैठक को संबोधित करने वाले प्रमुख व्यक्तियों में मो. परवेज ख़ाँ, मौलाना नज़म अली ख़ाँ, हाजी बदरूद्दीन हाशमी, वजीर ख़ाँ, मुस्ताक अहमद, हाफ़िज़ फरीद शाबरी, गुलाम गौश, महबूब आलम, चाँद ख़ाँ, शाहनवाज ख़ाँ, नजरूल, लियाकत अली और मौलवी नजीर अहमद शामिल रहे।









