Follow us on

लंका पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी सूरज दुबे को पंजाब से दबोचा

Share this post:

 

वाराणसी। थाना लंका पुलिस ने हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त सूरज दुबे को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई थाना प्रभारी लंका के नेतृत्व में की गई पुलिस टीम ने की।पुलिस के अनुसार, 29 जुलाई 2025 को शिकायतकर्ता ने थाना लंका में सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात युवकों ने जान से मारने की नीयत से उस पर रॉड से हमला किया था। इस मामले में थाना लंका पर मुकदमा संख्या 0287/2025, धारा 109/126(2) बीएनएस के तहत दर्ज हुआ था।मामले में तीन अभियुक्त पहले ही जेल भेजे जा चुके थे, जबकि चौथा आरोपी सूरज दुबे (उम्र 23 वर्ष) फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।लगातार खोजबीन के बाद लंका पुलिस ने 17 नवंबर 2025 को पंजाब राज्य के फतेहगढ़ साहिब जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र स्थित अंबे माजरा कॉलोनी से अभियुक्त सूरज दुबे को पकड़ा। वह मूल रूप से जनपद गाजीपुर का निवासी बताया गया है।फिलहाल अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह सफलता लगातार सक्रियता और तकनीकी निगरानी के जरिए जुटाई गई जानकारी का नतीजा है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उपनिरीक्षक अभय नारायण सिंह, आरक्षी सूरज सिंह, अमित शुक्ला, मयंक त्रिपाठी, एसओजी टीम के आरक्षी मनीष कुमार बघेल एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x