वाराणसी, 12 नवम्बर 2025।पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के चार कर्मियों ने अपनी सूझबूझ और समय पर की गई कार्रवाई से संभावित रेल दुर्घटनाओं को रोककर संरक्षा के क्षेत्र में मिसाल पेश की है। इन कर्मियों के उल्लेखनीय योगदान के लिए महाप्रबंधक उदय बोरवणकर ने 11 नवम्बर को गोरखपुर मुख्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें ‘सेफ्टी स्टार ऑफ द मंथ’ घोषित कर नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।समारोह के दौरान महाप्रबंधक ने कहा कि रेल परिचालन में सुरक्षा सर्वोपरि है, और जब हमारे कर्मचारी जागरूकता तथा तत्परता से कार्य करते हैं, तो पूरे मंडल की साख और विश्वसनीयता बढ़ती है।सम्मानित कर्मचारियों में गेटमैन दिलावर हुसैन (83C), ओमप्रकाश कुमार (4C), कांटावाला नेहाल अहमद (सीवान) और सिग्नल अनुरक्षक मोहन लाल (पिपराईच) शामिल हैं।दिलावर हुसैन ने 9 जुलाई 2025 को पंचरूखी स्टेशन के पास ट्रैक किनारे लगी आग को देखकर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया, जिससे ट्रैक को नुकसान से बचाया गया। ओमप्रकाश कुमार ने 29 जून को अमलोरी सरसर और हथुआ स्टेशनों के बीच रेल वेल्ड क्रैक की पहचान कर जॉगल प्लेट लगाकर संचालन सुचारु रखा।नेहाल अहमद ने 25 अगस्त को सीवान जंक्शन पर डाउन लाइन में रेल फ्रैक्चर का पता लगाकर ट्रेन परिचालन रोकने की तत्परता दिखाई और एक बड़ी दुर्घटना टाल दी।मोहन लाल ने 19 जून को पिपराईच स्टेशन यार्ड में ओएचई क्षेत्र में रेल फ्रैक्चर की सूचना उचित समय पर देकर एक और संभावित हादसे से बचाव किया।महाप्रबंधक बोरवणकर ने कहा कि ऐसे कर्मी रेलवे की संरक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं। उनकी सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा से यात्रियों की जान-माल सुरक्षित रहती है और रेलवे की साख निरंतर बढ़ती है।मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने इन सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण पूरे मंडल के लिए प्रेरणास्रोत है।









