वाराणसी, 31 अक्टूबर 2025। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज वाराणसी में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने दिया एकता का संदेश कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा स्कूली छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह प्रेरणादायक नारों और राष्ट्रभक्ति के उत्साह के साथ हुआ। दौड़ में शामिल प्रतिभागियों ने एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर राष्ट्रीय एकता एवं सामूहिक जिम्मेदारी के भाव को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। दौड़ के दौरान पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को नशा मुक्ति, सामाजिक समरसता और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। प्रतिभागियों ने एकता के नारों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से रैली निकाली। आयोजन स्थल पर सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी। कार्यक्रम के समापन पर एसीपी संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की विविधता को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह सदैव स्मरणीय है। हमारा दायित्व है कि हम उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज में भाईचारे और सद्भाव को सतत बनाए रखें। रन फॉर यूनिटी के इस सफल आयोजन ने शहर में राष्ट्रभक्ति और आपसी एकजुटता का संदेश दिया।









