Follow us on

मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनजागरूकता अभियान तेज छात्र-छात्राओं को सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण का संदेश – सड़कों पर भी दिखा अभियान का असर

Share this post:

वाराणसी। Uttar Pradesh Police द्वारा मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के तीसरे चरण में रविवार को कमिश्नरेट क्षेत्र में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एक ओर जहां स्कूलों और कालेजों में पुलिस ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़ी जानकारियां दीं, वहीं दूसरी ओर शहर की सड़कों पर यातायात नियमों और सुरक्षा के प्रति विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया गया। ‘‘मिशन शक्ति’’ (फेज-5.0) के अंतर्गत बीट पुलिस अधिकारियों ने 60 स्कूलों और कालेजों का भ्रमण किया। इस दौरान कुल 5367 बालक-बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098, 1076, 1930, 100, 112, 102 और 181 की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही महिला बीट अधिकारियों ने 5331 प्रचार सामग्री वितरित कर छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा और सुरक्षा के लिए जागरूक किया। एंटी रोमियो स्क्वाड ने स्कूल, कालेज, पार्क और भीड़भाड़ वाले 200 स्थलों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 3689 व्यक्तियों की जांच की गई। 1006 लोगों को कठोर चेतावनी दी गई, जबकि 34 के विरुद्ध Bharatiya Nyaya Sanhita की धारा 126/135/170 के तहत कार्रवाई की गई। 04 अभियोग पंजीकृत किए गए और 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। कमिश्नरेट पुलिस ने 164 स्थानों पर वाहनों की सघन चेकिंग कर 2099 वाहनों को जांचा। इस दौरान 1159 वाहनों का चालान किया गया। 36 वाहनों से काली फिल्म, 13 से हूटर, 03 से बत्ती और 46 वाहनों से शासकीय/जाति सूचक शब्द हटवाए गए। 16 वाहनों को सीज किया गया और 368 वाहन स्वामियों को सख्त चेतावनी दी गई।शहर में स्टंटबाजी और तेज रफ्तार के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। 100 स्थलों पर जांच के दौरान 1417 वाहनों को चेक किया गया, 74 वाहनों का चालान हुआ और 15 वाहनों को सीज किया गया।मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीम द्वारा Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012 (POCSO) से जुड़े एक प्रकरण में थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम ने वांछित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है । कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस जनजागरूकता अभियान का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए सशक्त बनाना, महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव मजबूत करना और समाज में सुरक्षा का वातावरण बनाना है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

लेखक के बारे में

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x