गाजीपुर, 13 नवम्बर। मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को सशक्त करने के उद्देश्य से गुरुवार को राइफल क्लब में “हक की बात जिलाधिकारी के साथ” मेगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार ने जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशन में की। इस अवसर पर लैंगिक हिंसा, घरेलू उत्पीड़न, कार्यस्थल पर उत्पीड़न, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसे संवेदनशील विषयों पर पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं से संवाद स्थापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान घरेलू हिंसा के 10 एवं बाल विवाह का 1 प्रकरण प्राप्त हुआ, जिनका निस्तारण हेतु तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित महिलाओं से निडर होकर अपनी बात रखने का आह्वान करते हुए कहा कि “सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए संबंधित विभागों से संपर्क करें और अपनी समस्याओं को खुलकर प्रशासन के समक्ष रखें।” कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, हब फॉर एम्पावरमेंट एवं वन स्टॉप सेंटर के कार्मिकों के साथ-साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।









