वाराणसी। गोमती ज़ोन की मिर्जामुराद पुलिस ने घर में हुई चोरी की वारदात का मात्र 48 घंटे में सफल अनावरण करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए सोने-चांदी के गहने और 25,800 रुपये नकद बरामद किए हैं।मामला 16 नवम्बर 2025 का है, जब थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के एक निवासी ने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा घर से जेवरात व नकदी चोरी किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की। अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन वैभव बांगर ने शीघ्र अनावरण के निर्देश देते हुए टीम गठित की।पुलिस टीम ने सर्विलांस, आस-पड़ोस से पूछताछ और मुखबिर की सूचना के आधार पर 18 नवम्बर को दोनों अभियुक्तों—आशीष यादव उर्फ शुभम कुमार यादव (24 वर्ष), निवासी बेनीपुर सबलपुर और रामदुलार उर्फ राजू राजभर (50 वर्ष), निवासी भिखारीपुर—को क्रमशः दैत्रावीर मंदिर के पास और मेंहदीगंज अंडरपास से गिरफ्तार किया।आशीष यादव की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया जिसमें एक सोने की अंगूठी, तीन जोड़ी झुमके, एक हार तथा 25,800 रुपये नकद शामिल हैं।पूछताछ में खुलासा हुआ कि आशीष यादव वादी के मकान में निर्माण कार्य के दौरान मजदूर के रूप में काम करता था, जबकि उसका साथी राजू राजभर पहले उसी मकान में ठेकेदारी कर चुका था। दोनों ने मिलकर चोरी की साजिश रची थी। 15 नवम्बर को वादी और उसकी पत्नी के घर से बाहर रहने के दौरान आशीष ने घर में घुसकर ताला तोड़ा और आलमारी से सोने-चांदी के जेवर व नकदी चोरी कर ली।पुलिस ने बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।









