मिर्जापुर।केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुप्रिया पटेल की पहल पर मिर्जापुर जिले को एक बड़ी सौगात मिली है। वाराणसी से खजुराहो जाने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का विंध्याचल रेलवे स्टेशन (मिर्जापुर क्षेत्र) में स्टॉपेज मिलेगा। यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी जो मिर्जापुर जिले के किसी भी स्टेशन पर रुकेगी।ट्रेन का शुभारंभ और संचालन8 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी, सिर्फ बुधवार को इसका संचालन नहीं होगा। ट्रेनों का संचालन दिल्ली सीतापुर, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, महोबा और खजुराहो सहित विंध्याचल स्टेशन पर ठहराव के साथ होगा।मिर्जापुर और क्षेत्र के लिए फायदेवंदे भारत ट्रेन के ठहराव से मिर्जापुर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रवासियों को तेज, सुविधाजनक और आधुनिक रेल सेवा का लाभ मिलेगा। इसका प्रभाव धार्मिक, सांस्कृतिक व पर्यटन क्षेत्रों की बेहतर कनेक्टिविटी में भी होगा। इस ट्रेन का चेयर क्लास टिकट किराया लगभग 1083 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास का किराया करीब 2064 रुपये तय किया गया है।कार्यक्रम और स्वागतविंध्याचल स्टेशन पर इस वंदे भारत ट्रेन के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, जिले के विधायक और रेलवे अधिकारी शामिल होंगे।इस तरह मिर्जापुर को आधुनिक रेल सेवा से जोड़ने वाली यह पहल क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी ।









