मिर्जामुराद। सेवापुरी ब्लॉक के खालिसपुर स्थित जीवा इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को संकुल लेडुवाई के अंतर्गत काशी सांसद सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह गौतम एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाउपाध्यक्ष अरविंद पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।इस दौरान छात्राओं ने भक्ति गीतों और फिल्मी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। कई छात्राओं ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित सामाजिक विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। प्रतियोगिता में कुल 194 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।मुख्य अतिथि संजीव सिंह गौतम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को अभिव्यक्त होने का अवसर मिलता है। मंच के माध्यम से छात्राएं अपनी कला, व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को विकसित कर रही हैं। ग्रामीण प्रतिभाओं को पहचान दिलाना और काशी की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा का संरक्षण-प्रसार इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधक विनोद तिवारी ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्र देकर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष यतीश तिवारी, योगेश सिंह, अभिषेक त्रिपाठी ‘सुमित’, अध्यापक रामकुमार अवस्थी, तेज बहादुर शुक्ला, राजेंद्र कुमार, गोलू यादव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।









