वाराणसी। भेलूपुर थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के तहत एक वाहन चोर को दबोचते हुए चोरी की गई दो स्कूटियां बरामद कर ली हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन में सक्रियता बढ़ाए जाने का परिणाम है। 13 नवंबर 2025 को अस्सी घाट क्षेत्र से एक शिकायतकर्ता की स्कूटी (UP 54 AK 5564) चोरी हो गई थी। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद जांच कर रही पुलिस टीम को मुखबिर से अभियुक्त के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर 14 नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे अस्सी नाला के पास पुलिस टीम ने छापेमारी कर अभियुक्त बब्बल मिश्रा (22 वर्ष), निवासी दुर्वासा का पुरा, अदलहट थाना क्षेत्र, मिर्जापुर को गिरफ्तार किया।अभियुक्त के कब्जे से दो चोरी की स्कूटियां बरामद हुईं—1. UP 54 AK 5564 (HF डिलक्स, काले रंग की) अस्सी घाट से चोरी,2. UP 65 CC 4452 (एक्टिवा 3जी, ग्रे रंग की)। इस सफल कार्रवाई का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी ने किया। टीम में उपनिरीक्षक रोहित त्रिपाठी, उपनिरीक्षक दिवेश, कांस्टेबल अवधेश कुमार, सूरज भारती एवं संदीप कुमार शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से शहर में हुई अन्य वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की संभावना भी बढ़ गई है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रचलित है।









