वाराणसी। किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज उचित दर पर उपलब्ध कराने और कालाबाजारी पर रोकथाम हेतु वाराणसी प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शनिवार को व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में तीन विशेष निरीक्षण टीमें गठित की गईं, जिन्हें विभिन्न विकासखंडों में निगरानी और जांच की जिम्मेदारी दी गई है। गठित टीमों में कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, सामाजिक कल्याण तथा दिव्यांगजन विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये टीमें काशी विद्यापीठ, आराजी लाइन, चिरईगांव, चोलापुर, हरहुआ, बड़ागांव, सेवापुरी और पिंडरा क्षेत्रों में निरीक्षण कार्य कर रही हैं। अभियान के दौरान 32 बीज बिक्री केंद्रों की जांच की गई तथा 23 बीज नमूने गुणवत्ता परीक्षण हेतु संग्रहित किए गए। इस दौरान दानगंज स्थित मेसर्स वन स्टॉप शॉप एग्री जंक्शन बंद पाया गया, जिसके विरुद्ध प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध व्यापार और कालाबाजारी में शामिल विक्रेताओं पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। रबी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने बताया कि जिले के सभी राजकीय बीज भंडारों पर गेहूं की प्रजातियाँ—DBW-303, DBW-187, DBW-222, DBW-332, DBW-327 व PBW-343 पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, जिन्हें 50% अनुदान पर किसानों को वितरित किया जा रहा है। इसके अलावा निजी क्षेत्र में भी बीजों की कोई कमी नहीं है। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि किसी भी विक्रय केंद्र से बीज खरीदते समय बिल/वाउचर अवश्य प्राप्त करें, जिससे शिकायत की स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।









