वाराणसी। सोनतालाब स्थित सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर्स स्कूल, तड़िया का प्रांगण बुधवार को बाल दिवस पर शिक्षण, कौशल और संस्कृति के अनूठे संगम का साक्षी
बना। विद्यालय द्वारा विज्ञान, साहित्य, कला, हिंदी तथा सामान्य ज्ञान पर आधारित भव्य प्रदर्शनी के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसने पूरे वातावरण को उत्साह, सृजनशीलता और ऊर्जा से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामजी सिंह यादव, सेवानिवृत्त डी आई जी पुलिस, ने फीता काटकर किया। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों की कल्पनाशक्ति, ज्ञान के प्रति जिज्ञासा और मेहनत की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि “भविष्य उन्हीं बच्चों का है, जो सीखने की जिज्ञासा और नया करने का साहस रखते हैं।” गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मनोज मद्धेशिया, एडवाइजरी मेंबर एयरपोर्ट वाराणसी, भारत सरकार, की विशेष उपस्थिति ने
कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और नवाचार की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम में डायरेक्टर शिव आधार यादव, केदारनाथ यादव, अकादमी इंचार्ज सूरज यादव, प्रधानाचार्य अनीता तिवारी, मुकेश यादव, विवेक यादव, राकेश यादव और रिद्धि गोयल सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर आयोजन को सफल और स्मरणीय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विज्ञान के मॉडल, साहित्यिक रचनाएँ, कलात्मक चित्रांकन, सामाजिक विषयों पर प्रोजेक्ट और सामान्य ज्ञान की झांकियाँ प्रस्तुत कीं। बच्चों की नवोन्मेषी सोच, तकनीकी समझ और सृजनात्मक क्षमता ने अभिभावकों और आगंतुकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। सांस्कृतिक सत्र में छोटे-बड़े बच्चों ने देशभक्ति, लोक—संस्कृति, आधुनिक नृत्य और समूह प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी मनमोहक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और समारोह को उत्सव की अनुभूति से भर दिया। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसी शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों को न केवल आत्मविश्वास देती हैं, बल्कि उनके समग्र विकास की नींव भी मजबूत करती हैं। सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर्स स्कूल द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन बाल दिवस पर बच्चों की प्रतिभा, सपनों और संभावनाओं का जश्न बनकर अपनी छाप छोड़ गया।









