वाराणसी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर सोमवार को काशी पहुँचीं। माँ-बेटी ने पवित्र श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिविधान से बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। दर्शन के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर और कॉरिडोर की सुंदरता व भव्यता देख प्रभावित होकर प्रशंसा की झड़ी लगा दी।मुख्य अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्र के आचार्यत्व में अंजलि और सारा
ने श्रद्धापूर्वक रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहित गौरव द्विवेदी को मुंबई स्थित अपने घर पर आमंत्रित किया। आचार्य मिश्र ने दोनों के माथे पर त्रिपुंड तिलक लगाकर आशीर्वाद दिया।तीर्थ पुरोहित गौरव द्विवेदी ने बताया कि अंजलि जी ने बाबा विश्वनाथ की दिव्यता और मंदिर की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अनुभव जीवन को आध्यात्मिक दिशा देने वाला है। उन्होंने मंदिर प्रशासन की सराहना करते हुए काशी की संस्कृति और आस्था के संगम को अद्भुत बताया।सेलिब्रिटी होने के बावजूद माँ-बेटी दोनों ने सादगी और श्रद्धा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने अन्य श्रद्धालुओं के बीच फर्श पर बैठकर बाबा का प्रसाद ग्रहण किया और सामान्य भक्तों की तरह दर्शन करने की परंपरा निभाई। यह दृश्य देखते ही उपस्थित लोगों के चेहरे पर मुस्कान और गर्व झलक उठा।मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र और न्यास एसडीएम शंभूशरण ने दोनों का स्वागत अंगवस्त्रम, रुद्राक्ष माला और स्मृति चिह्न भेंट कर किया। अधिकारियों ने उन्हें धाम के विकास कार्यों की जानकारी दी, जिस पर अंजलि तेंदुलकर ने विश्वास जताया कि बाबा विश्वनाथ की नगरी आने वाले समय में आध्यात्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनेगी।काशी में उनके दर्शन-पूजन की चर्चा पूरे दिन श्रद्धालुओं और शहरवासियों के बीच रही। कई भक्तों ने कहा कि तेंदुलकर परिवार का इस तरह सादगी से दर्शन करना उनके संस्कार और काशी के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है।









