जमानियां (गाजीपुर)। लगातार हो रही बारिश के कारण कस्बा बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जलभराव की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। बारिश का पानी परिसर में भर जाने से मरीजों और उनके तीमारदारों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आसमान से गिरती बूंदें अस्पताल परिसर को तालाब में तब्दील कर चुकी हैं, जिससे इलाज और आवाजाही दोनों बाधित हो गए हैं।अस्पताल के मुख्य द्वार से लेकर ओपीडी, महिला प्रसव केंद्र, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक कक्ष तक बरसात का पानी फैल गया है। फर्श पर फिसलन और कीचड़ के कारण मरीजों को पानी में होकर गुजरना पड़ता है। कई लोगों को चोट लगने का भी डर बना रहता है। नाला जाम होने से पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं दिखती। स्वास्थ्य कर्मी समस्या के समाधान के बजाय मूकदर्शक बने हुए हैं, जिससे मरीजों में नाराजगी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण जल निकासी की कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई। बारिश के हर मौसम में अस्पताल परिसर झील में बदल जाता है, जबकि इस स्थिति के समाधान के लिए कोई स्थायी कदम नहीं उठाया गया।इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्रभारी डॉ. रुद्रकांत सिंह ने बताया कि नाले की सफाई कराकर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जल्द ही अभियान चलाएगा, ताकि मरीजों और आमजन को जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।









