कोच्चि। देशभर में दीपावली की रौनक के बीच प्रधानमंत्री Narendra Modi ने इस बार कुछ खास अंदाज़ में त्योहार मनाया। प्रधानमंत्री ने सोमवार को INS Vikrant पर तैनात नौसेना के वीर जवानों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। उन्होंने जवानों के साथ समय बिताया, मिठाइयां बांटी और देश की सीमाओं की रक्षा में उनके योगदान के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मुझे गर्व है कि मैं दिवाली अपने उन वीर बेटों और बेटियों के साथ मना रहा हूं जो दिन-रात देश की सुरक्षा में डटे रहते हैं। आप सबकी वजह से ही देश सुरक्षित है और करोड़ों भारतीय चैन की नींद सो पाते हैं।” उन्होंने जवानों को ‘भारत माता के सच्चे प्रहरी’ बताया। समुद्र में तैनात देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर दीपावली के मौके पर सजावट की गई थी। जहाज पर तैनात नौसैनिकों ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। दीपों और रोशनी से जगमगाते पोत पर देशभक्ति औरउत्सवका अनोखानज़ारादिखाप्रधानमंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर तैनात हर सैनिक के प्रति देशवासी ऋणी हैं। उन्होंने सैनिक परिवारों को भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी त्याग और सेवा ही देश की ताकत है। INS विक्रांत भारतीय नौसेना की ताकत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का प्रतीक है। यह पोत स्वदेश में निर्मित किया गया है और इसे आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया गया है।प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम से एक बार फिर यह संदेश गया कि त्योहारों की असली खुशी तभी है जब हम उन लोगों को याद करें जो सीमाओं और मोर्चों पर देशकी रक्षा कर रहे हैं।









