वाराणसी। अपने दो दिवसीय काशी प्रवास के सफल समापन के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार की शाम बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री के प्रस्थान के समय एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा एवं प्रशासनिक इंतज़ाम चाक-चौबंद रहे।
प्रधानमंत्री के प्रस्थान से पूर्व अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस दौरान वाराणसी मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल तथा एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया सहित प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान काशी में विकास कार्यों की प्रगति समीक्षा, जनकल्याण योजनाओं की दिशा में उठाए गए कदमों तथा आगामी परियोजनाओं पर भी व्यापक विचार-विमर्श हुआ। उन्होंने शहरवासियों के साथ आत्मीय संवाद के माध्यम से “काशी को विश्व की सांस्कृतिक राजधानी बनाने” के अपने संकल्प को एक बार फिर दोहराया। प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्थान के साथ ही वाराणसी एयरपोर्ट पर विदाई का क्षण भावनात्मक वातावरण में परिवर्तित हो गया। लोगों ने हाथ हिलाकर अपने लोकप्रिय नेता को शुभकामनाएं दीं और “जय श्रीराम”, “हर हर महादेव” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।









