वाराणसी। प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरफ की अवैध बिक्री और वितरण के मामले में वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन में इस जटिल नेटवर्क (नेक्सस) का पर्दाफाश करते हुए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। यह टीम प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करेगी।मामला थाना कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा है जहाँ औषधि निरीक्षक जुनाब अली ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रांची, झारखंड स्थित मेसर्स शैली ट्रेडर्स प्लॉट संख्या-187/188, दुपूदाना इंडस्ट्रियल एरिया, हटिया के प्रोपराइटर भोला प्रसाद एवं उनके पुत्र शुभम जायसवाल द्वारा प्रतिबंधित कोडीनयुक्त कफ सिरप की भारी मात्रा वाराणसी की तकरीबन 26 दवा फर्मों को बेची गई। इस दवा का प्रयोग चिकित्सकीय उपयोग के बजाय नशे के रूप में किया जा रहा था, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।औषधि निरीक्षक की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 0235/2025 धारा-26 (d), स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत दर्ज किया गया। जांच में पता चला है कि यह नेटवर्क झारखंड से वाराणसी तक कई स्तरों पर फैला हुआ था, जहाँ बड़े पैमाने पर दवाओं का गलत इस्तेमाल कर युवाओं को नशे की चपेट में लाने का प्रयास किया जा रहा था।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन को एसआईटी का अध्यक्ष, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली को सदस्य तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को विवेचक नामित किया है। एसआईटी को निर्देशित किया गया है कि पूरे मामले की गहराई से जांच कर इसमें शामिल अन्य सभी व्यक्तियों और फर्मों की भूमिका उजागर की जाए। साथ ही जांच की साप्ताहिक प्रगति रिपोर्ट पुलिस आयुक्त को उपलब्ध कराई जाएगी।पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि नशे से जुड़ी किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध रूप से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री और वितरण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।अधिकारियों का कहना है कि वाराणसी में प्रतिबंधित कफ सिरफ की सप्लाई झारखंड से की जा रही थी, जिसे अब रोक दिया गया है। इस कार्रवाई से ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी और दवा माफिया के खिलाफ आगामी अभियानों को भी गति मिलेगी।









