वाराणसी । अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कपसेठी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस उपायुक्त गोमती जोन आकाश पटेल एवं अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर के निर्देशन में, सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब अजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक सधुवन राम गौतम की टीम ने पास्को एक्ट के वांछित अभियुक्त जोनरू बनवासी पुत्र पाली बनवासी निवासी ग्राम साईंपुर, थाना कपसेठी को गिरफ्तार किया है।पुलिस को यह सफलता मुखबिर खास की सूचना पर कुरू तिराहा अकोड़ा गेट के पास मिली। जोनरू बनवासी को 11 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, यदि अभियुक्त की गिरफ्तारी न की जाती, तो उसके पुनः इसी प्रकार के अपराध करने की संभावना थी तथा वह पीड़िता एवं गवाहों को डरा-धमका कर गवाही प्रभावित कर सकता था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से विवो कम्पनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया, जो घटना में प्रयुक्त हुआ था। पूछताछ के दौरान जब प्रभारी निरीक्षक ने नाबालिग लड़की को अश्लील फोटो और वीडियो दिखाने के संबंध में पूछा, तो अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और कहा कि वह अपनी सफाई न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से देगा। अभियुक्त जोनरू बनवासी के विरुद्ध भा.दं.सं. की धारा 75(3), 131 बीएनएस तथा 11(3), 12 पास्को एक्ट के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई है और उसे न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कपसेठी सधुवन राम गौतम, म0उ0नि0 मेघा सोलंकी, उ0नि0 करूणा सागर तिवारी, का0 शीतला प्रसाद आदि शामिल रहे। पुलिस ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।









