जमानियां। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर एक हरपुर हरिजन बस्ती सदस्य पद के लिए उपचुनाव में कुल 6 प्रत्याशी मैदान में डटे रहे। जिसमें आसिम खान को 193 वोट मिले, एहसान अली को 53 वोट, खुर्शीद आलम को 01, जैनुद्दीन को 10 वोट, रामजी राम को 68 वोट और विकास यादव को 177 वोट के साथ नोटा 02, एवं रद्दमत 35 इस तरह आसिम खान को 16 मतों से विजयी घोषित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर विकास यादव रहे। बताया जाता है। कि नगर पालिका परिषद के सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना तहसील मुख्यालय में शुक्रवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, राहुल कुमार, विजय कुमार के साथ पालिका कर्मी विजय शंकर राय की मौजूदगी में किया गया। जिसके बाद पालिका सदस्य पद के उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। जिसमें निर्दल प्रत्याशी आसिम खान ने 16 मत जीत दर्ज की है। वहीं नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर एक हरिजन बस्ती हरपुर सदस्य पद पर शानदार जीत हासिल की है। बताया जाता है। कि नगर पालिका परिषद वार्ड संख्या एक के सदस्य पद पर निर्दल प्रत्याशी आसिम खान उर्फ सोनू पंडित शानदार जीत दर्ज किया। नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर एक हरजीन बस्ती हरपुर के मतदाताओं को समझाने में कामयाब हुए। जिसके बदौलत दूसरे वार्ड में पहुंचकर आसिम खान उर्फ सोनू पंडित ने शानदार जीत दर्ज किया। इस दौरान समर्थकों में जोश देखने को मिला। लेकिन उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया और तहसीलदार राम नारायण वर्मा के द्वारा समझाने बुझाने पर किसी प्रकार की जुलूस नहीं निकाला गया। और नहीं हो हल्ला मचाया गया। शांति पूर्ण प्रमाण पत्र लेने के बाद घर के लिए रवाना हुए। उक्त मौके पर कोतवाली पुलिस तहसील परिसर के साथ मतगणना स्थल पर काफी संख्या में मौजूद रहे। आसिम खान को विजयी घोषित किए जाने पर समर्थकों ने एक दूसरे को मुबारकबाद देते रहे। जिसमें मोहम्मद आरिफ खान, इरफान खान, सेराज खान, सारा मॉल के मैनेजर फैजान, पालिका सदस्य अंजनी कुमार गुप्ता, शिवबचन सिंह यादव, आदि सहित सैकड़ों की संख्या में रहे। बता दें कि नगर पालिका परिषद जमानियां के वार्ड नंबर एक में सदस्य पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आसिम खान उर्फ सोनू पंडित ने अन्य 5 प्रत्याशियों को हराकर शानदार जीत दर्ज कर अपने सर पर जीत की सेहरा बांधने में कामयाब हुए।









