वाराणसी। चोरी, लूट और छिनैती जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेतगंज पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो चोरी की स्कूटी बरामद की हैं।प्रभारी निरीक्षक चेतगंज विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को एक व्यक्ति द्वारा स्कूटी चोरी की तहरीर दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम सक्रिय हो गई। बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पिशाच मोचन स्थित देशी शराब के ठेके के पास खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्कूटी चोरी करने की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर दो स्कूटी बरामद की गईं। आरोपी के विरुद्ध चेतगंज और भेलूपुर थानों में पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक विकल शाण्डिल्य (चौकी प्रभारी लहुराबीर), उपनिरीक्षक लवकेश पटेल, हेड कांस्टेबल भरत यादव और कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल थे। पुलिस टीम को उनकी सराहनीय कार्यवाही के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किए जाने की संभावना जताई जा रही है।









