वाराणसी, 03 नवम्बर 2025। पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन की समन्वय बैठक कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में वीआईपी आगमन, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, नौका संचालन, यातायात नियंत्रण तथा विधि-व्यवस्था बनाए रखने से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई।बैठक में निर्देश दिए गए कि बिजली विभाग, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं सूचना विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग, स्पष्ट प्रवेश एवं निकास मार्ग तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।गंगा घाट क्षेत्र को पूर्णतः नो-फ्लाई जोन घोषित करते हुए ड्रोन या अन्य उड़ने वाले यंत्रों के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। नौका संचालन में निर्धारित सवारी सीमा, लाइफ जैकेट का अनिवार्य उपयोग एवं अनुभवी नाविकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी। नदी में फ्लोटिंग डिवाइडर्स लगाकर आने-जाने के मार्गों को अलग किया गया है।एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं गोताखोर दलों की तैनाती घाटों पर की जाएगी। सुरक्षा दृष्टि से डीएफएमडी, वॉच टावर, पी.ए. सिस्टम और क्यूआरटी दलों की सक्रिय उपस्थिति सुनिश्चित होगी। सीमावर्ती जनपदों से यातायात प्रबंधन में समन्वय किया जाएगा। ई-रिक्शा एवं ऑटो हेतु निर्धारित रूट तय करने, अतिक्रमण हटाने व बिना परमिट वाहनों पर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।देव दीपावली के दौरान अग्निशमन व्यवस्था को मजबूत करते हुए फायर टेंडर, मोटर बोट और फायर टीम को घाटों पर तैनात किया जाएगा तथा सभी उपकरणों की कार्यशीलता का पूर्व परीक्षण कर उन्हें अलर्ट मोड में रखा जाएगा।बैठक में संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।









