वाराणसी। दालमंडी मार्केट में मंगलवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुँची। जैसे ही निगम की कार्रवाई शुरू हुई, स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते विरोध इतना तेज हो गया कि
निगम को कार्रवाई बीच में रोकनी पड़ी।नगर निगम की टीमें कानूनी प्रक्रिया के तहत आई थीं, लेकिन व्यापारियों और स्थानीय लोगों के विरोध के चलते काम बाधित हो गया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने मौके
पर भारी पुलिस बल तैनात किया। विरोध को शांत कराने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँचे।इस दौरान एसपी सिटी आलोक वर्मा, वीडीए सचिव वेद प्रकाश, एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी, दशाश्वमेध एसीपी शुभम कुमार सिंह और चौक थाना प्रभारी दिलीप मिश्रा सहित दर्जनों पुलिस व पीएसी कर्मी मौजूद रहे।अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति सामान्य करने के बाद आगे की कार्रवाई पर फिलहाल रोक लगा दी गई। अब प्रशासन की ओर से नए निर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।









