वाराणसी। शहर की प्रसिद्ध दालमंडी मार्केट में सोमवार को सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सी.के. 39/38 ए, दावार आवास खान के मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। कार्रवाई के दौरान किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात रहा।प्रशासन ने इस अभियान की तैयारी पहले से ही पुख्ता कर ली थी। यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी, वीडीए और नगर निगम के संयुक्त निरीक्षण में संपन्न हो रही है। मौके पर आसपास के
थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही और सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए ताकि अभियान बिना किसी व्यवधान के पूरा हो सके।सूत्रों के अनुसार, दालमंडी इलाके में 17.4 फीट चौड़ीकरण के लिए सड़क निर्माण का रास्ता साफ किया जा रहा है। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और सड़क चौड़ीकरण का काम प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई है कि चौड़ीकरण के बाद क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी। वहीं, कुछ दुकानदारों और घर मालिकों ने कार्रवाई पर नाराजगी भी जताई है, जबकि प्रशासन का कहना है कि यह कदम पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया और सार्वजनिक हित में उठाया गया है।









