प्रतापगढ़।जेल की सलाखों के पीछे बंद माफिया राजेश मिश्रा अपने परिवार के जरिए नशे की तस्करी का बड़ा नेटवर्क चला रहा था। इस संगठित गिरोह के खिलाफ मानिकपुर पुलिस ने शनिवार को निर्णायक कार्रवाई करते हुए उसकी पत्नी रीना मिश्रा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹2.01 करोड़ नकद, 6.075 किलो गांजा और 577 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत करीब तीन करोड़ रुपये आँकी गई है।जेल से देता था निर्देश, परिवार चला रहा था नशे का नेटवर्कपुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि माफिया राजेश मिश्रा जेल में रहकर गिरोह को संचालित कर रहा था। वह अपने परिवार के सदस्यों से मोबाइल कॉल और संदेशों के जरिए संपर्क में रहता था। गिरोह उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में गांजा व स्मैक की तस्करी का नेटवर्क फैलाए हुए था।छापेमारी में पकड़ी गई पत्नी और बच्चेथाना मानिकपुर पुलिस की टीम ने जब राजेश मिश्रा के आवास पर दबिश दी तो घर के भीतर हड़कंप मच गया। रीना मिश्रा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया, मगर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। वहां रीना मिश्रा, उसका पुत्र विनायक, पुत्री कोमल, रिश्तेदार अजीत कुमार मिश्रा और यश मिश्रा पन्नियों में नशे का सामान छिपाने की कोशिश कर रहे थे। तलाशी में लाखों की नकदी और भारी मात्रा में स्मैक व गांजा बरामद हुआ।फर्जी दस्तावेजों से कराई थी जमानत, फिर बेनकाब हुआ गिरोहछानबीन में यह तथ्य भी सामने आया कि रीना मिश्रा और उसके पुत्र ने राजेश मिश्रा की जेल से जमानत कराने के लिए फर्जी दस्तावेज अदालत में पेश किए थे। इस मामले में थाना मानिकपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 239/25 पंजीकृत किया गया है और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जा रही है।पहले भी कुर्क हो चुकी है 3.06 करोड़ की अवैध संपत्तिराजेश मिश्रा और रीना मिश्रा पर गैंगस्टर एक्ट व एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इससे पहले भी पुलिस ने इस दंपति की 3 करोड़ 6 लाख 26 हजार 895 रुपये की चल-अचल संपत्तियाँ कुर्क कर चुकी है।एसपी ने सराहा साहसिक कार्रवाई, पुलिस टीम को मिला पुरस्कारएसपी दीपक भूकर के निर्देशन में की गई यह कार्रवाई थाना स्तर पर अब तक की सबसे बड़ी तस्करी-रोधी ऑपरेशन मानी जा रही है। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की अवैध तस्करी कर समाज को नुकसान पहुँचाने वाले नेटवर्क पर इसी तरह की कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उत्कृष्ट कार्य, त्वरित तत्परता और पेशेवर दक्षता को देखते हुए एसपी ने थाना मानिकपुर की पुलिस टीम को ₹25,000 के नकद पुरस्कार की घोषणा की।बरामदगी का ब्यौरानकद: ₹2,01,55,345गांजा: 6.075 किलोग्राम (कीमत लगभग ₹3.03 लाख)स्मैक (हेरोइन): 577 ग्राम (कीमत लगभग ₹1.15 करोड़)गिरफ्तार आरोपीरीना मिश्रा (40 वर्ष), पत्नी राजेश मिश्राविनायक मिश्रा (19 वर्ष), पुत्र राजेश मिश्राकोमल मिश्रा (20 वर्ष), पुत्री राजेश मिश्रायश मिश्रा (19 वर्ष), पुत्र अजीत कुमार मिश्राअजीत कुमार मिश्रा (32 वर्ष), पुत्र पवन कुमार मिश्राथाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने साहस, सूझबूझ और चुस्ती का परिचय दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अब गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान कर अगली चरण की कार्रवाई की जा रही है।









