वाराणसी। दीपावली के पावन अवसर पर जय मां काली पूजनोत्सव नव युवक समाज संगठन वार्ड नं. 70 रानीपुर महमूरगंज द्वारा 22वां वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भक्ति संगीत, दीपों की जगमगाहट और मां काली के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजन-अर्चन और मां काली की आरती से हुई। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दीपों की रौशनी से सजे परिसर में भक्तों ने माता रानी से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। इस आयोजन की परंपरा के संस्थापक स्वर्गीय गोपाल बिंद रहे, जिनकी प्रेरणा से यह पर्व लगातार पिछले दो दशकों से मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में संरक्षक नित्यानंद तिवारी, संयोजक जितेन्द्र श्रीवास्तव, अध्यक्ष अजय कुमार (कल्लू), उपाध्यक्ष सुनील बिंद, कोषाध्यक्ष पंकज साहनी, महासचिव अजय गौड़ (मुन्ना), सचिव कुंदन पटेल व शुभम साहनी, महामंत्री सूरज साहनी, उपसचिव मनोज कुमार व शुभम बिंद (बाबू), संगठन मंत्री सोनू कुमार व सागर बिंद, पूजा प्रभारी संजय गुप्ता व अजीत पटेल (संकठा), संरक्षक मंत्री सुनील बिंद व सोनू कुमार, मीडिया प्रभारी अजय साहनी व प्रतीक सिंह, विधिक सलाहकार एड. राहुल यादव व अजीत कुमार सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में जय प्रकाश पांडेय ‘नंदू पांडेय’ सहित क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। अंत में मां काली की महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।









