Follow us on

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का चार दिवसीय पूर्वांचल दौरा — वाराणसी, गाजीपुर और रायपुर में होंगे कई अहम बैठकों व कार्यक्रमों में सहभागी

Share this post:

वाराणसी। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ राजनेता मनोज सिन्हा 7 नवम्बर से 10 नवम्बर तक चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर वाराणसी, गाजीपुर और रायपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे प्रशासनिक बैठकों, जनप्रतिनिधियों से भेंट, शैक्षणिक संस्थानों के कार्यक्रमों में सहभागिता और विकास परियोजनाओं की समीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण गतिविधियों में शामिल होंगे। सूत्रों के अनुसार, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा 7 नवम्बर की दोपहर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे। वाराणसी प्रवास के दौरान वे बरेका अतिथिगृह में ठहरेंगे। शाम को उनका वाराणसी के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों, उद्योगपतियों और सामाजिक संगठनों से सौजन्य भेंट का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में चल रही केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की भी जानकारी लेंगे और अधिकारियों के साथ एक अनौपचारिक समीक्षा बैठक कर सकते हैं। 8 नवम्बर को मनोज सिन्हा अपने गृह जनपद गाजीपुर जाएंगे। वहां उनके स्वागत की जोरदार तैयारी की जा रही है। वे गाजीपुर के विकास भवन सभागार में जिला प्रशासन, नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों के साथ विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे। इस दौरान वे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, अमृत मिशन, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। इसके बाद उपराज्यपाल विशेश्वरगंज या मोहम्मदाबाद क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे केंद्र सरकार की नीतियों, जम्मू-कश्मीर में हुए विकास कार्यों और राष्ट्रीय एकता के संदेश पर विस्तार से चर्चा करेंगे।गाजीपुर में वे अपने निजी आवास पर स्थानीय प्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों से भेंट भी करेंगे। 9 नवम्बर की सुबह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रायपुर (छत्तीसगढ़) के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वे राष्ट्रीय विकास परिषद (एनडीसी) की उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में निवेश, पर्यटन, और रोजगार सृजन से संबंधित प्रस्तावों पर विमर्श किया जाएगा। साथ ही वे “डिजिटल इंडिया मिशन” और “युवा उद्यमशीलता” विषय पर आयोजित एक विशेष सत्र को भी संबोधित करेंगे। उपराज्यपाल 10 नवम्बर को पुनः वाराणसी लौटेंगे और यहां काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में आयोजित “नवभारत और युवा दृष्टिकोण” विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वे छात्रों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर में शिक्षा, तकनीकी नवाचार और नई औद्योगिक नीतियों पर अपने अनुभव साझा करेंगे। इसके अलावा, वे महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ‘राष्ट्रीय विकास और आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान में भी भाग लेंगे।शाम को उनका काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम रहेगा। दर्शन के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मनोज सिन्हा के इस दौरे को लेकर वाराणसी और गाजीपुर दोनों जिलों में उत्साह का माहौल है। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता, शिक्षाविद्, प्रशासनिक अधिकारी और छात्र संगठनों में उनके स्वागत की तैयारियाँ जोरों पर हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं और जिलों में अधिकारियों को सुचारु यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, और प्रोटोकॉल अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का यह दौरा पूर्वांचल क्षेत्र के लिए राजनीतिक और विकासात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरे से न केवल केंद्र और राज्य सरकार के बीच समन्वय को बल मिलेगा, बल्कि जम्मू-कश्मीर मॉडल ऑफ डेवलपमेंट को भी देश के अन्य हिस्सों तक पहुँचाने का संदेश जाएगा।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x