वाराणसी। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, वाराणसी के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मलदहिया में जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य निशा यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि पूनम मौर्या ने अपने संबोधन में कहा कि “महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। जहां भी अवसर मिलता है, वे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज को नई दिशा देती हैं।” उन्होंने उपस्थित कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दीं कि जनपद स्तर पर चयनित प्रतिभागी राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक वाराणसी का नाम रोशन करें। प्रधानाचार्य निशा यादव ने विजेता कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि इस मंच पर उभरती प्रतिभाएं भविष्य की मिसाल बनेंगी। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रीना यादव ने किया, जबकि जिला युवा कल्याण अधिकारी नीतीश कुमार राय ने आभार व्यक्त किया। निर्णायक मंडल में रजनी द्विवेदी, चित्रा मेहरोत्रा, प्रियंका कुमारी, विवेक सिंह, वीरेंद्र कुमार, रागिनी सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, हरिशंकर, आनंद कुमार, अविनाश, ओमप्रकाश सिंह, उमराव पाल सहित अनेक अधिकारी व पीआरडी जवान उपस्थित रहे।









