जमानियां। छठ महापर्व नजदीक आते ही नगर में बाजारों की रौनक चरम पर पहुँच गई है। बुधवार को साड़ी और आभूषणों की दुकानों पर महिलाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। व्रती महिलाएं और उनके परिजन पूजा के लिए नए वस्त्र और पारंपरिक गहनों की खरीदारी में जुटे नजर आए। पूरे बाजार में त्योहार का उल्लास और चहल-पहल साफ झलक रही थी।त्योहार को लेकर इस वर्ष लाल और पीले जैसे चटकीले रंगों की साड़ियों की मांग सबसे अधिक बनी हुई है। दुकानदारों के अनुसार छठ पूजा के दौरान नए वस्त्र पहनने और भगवान सूर्य को चढ़ाने की परंपरा होने के कारण बिक्री में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। पारंपरिक बनारसी साड़ियों के साथ ही हल्के और आकर्षक डिजाइन वाली आधुनिक साड़ियों को भी महिलाएं उत्साहपूर्वक खरीद रही हैं। आभूषणों की दुकानों पर भी खरीददारों की भीड़ देखने को मिली। विशेष रूप से हल्के चांदी के गहने — जैसे पायल और बिछिया — की मांग में भारी इजाफा हुआ है। दुकानदारों ने बताया कि छठ के मौके पर महिलाएं सादगी और पारंपरिकता के मेल से सजे-संवरे रूप में व्रत रखती हैं, इसलिए हल्के लेकिन सुंदर गहनों की बिक्री में उछाल आया है। छठ पूजा के दौरान लंबी पूजा-विधि और नदी किनारे चलने-फिरने की वजह से महिलाएं आरामदायक लेकिन आकर्षक पोशाकों को प्राथमिकता दे रही हैं। बाजारों में लगातार बढ़ती भीड़ से व्यापारियों में भी खासा उत्साह है। दुकानों पर दिनभर खरीदारी का सिलसिला चलता रहा और माहौल पूरी तरह से त्योहारमय बना रहा।









