जमानियां। आगामी छठ महापर्व को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने घाटों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में तेजी ला दी है। बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने नगर क्षेत्र के प्रमुख घाटों का औचक निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ज्योति चौरसिया ने सफाई व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय, रौशनी, सुरक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता को निर्देश दिया कि छठ पूजा से पहले सभी घाटों की पूरी तरह से सफाई और व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से पक्का बलुआ घाट स्थित श्मशान घाट के पास शौचालयों की सफाई और मरम्मत पर बल दिया गया। एसडीएम ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जाएंगे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि घाटों पर सफाई के साथ-साथ रौशनी और अन्य सभी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएंगी।निरीक्षण के दौरान विजय शंकर राय, संतोष कश्यप और विजय कुमार सहित नगर पालिका के कई कर्मचारी मौजूद रहे।









