जमानियां। आगामी लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए नगर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मंगलवार को नगर कस्बा बाजार स्थित पक्का बलुआ घाट पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा, उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया, तहसीलदार राम नारायण वर्मा, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार और नगर पालिका परिषद के चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता ने संयुक्त रूप से पहुंचकर घाटों की साफ-सफाई और तैयारियों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संतोष जताते हुए कहा कि सभी घाटों और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई व प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नगर पालिका को सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। नगर पालिका अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ने बताया कि छठ पूजा की तैयारियाँ युद्ध स्तर पर चल रही हैं। घाटों की सफाई, गलियों व नालियों की मरम्मत, पेयजल की उपलब्धता और पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि “छठ महापर्व लोक आस्था, स्वच्छता और एकता का प्रतीक है। नगर पालिका प्रशासन श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहा है।”अध्यक्ष गुप्ता ने उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को तैयारियों का विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि सभी सफाई निरीक्षकों और कर्मचारियों को विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, एसडीएम ज्योति चौरसिया ने सफाई कर्मियों को घाटों के आसपास विशेष सफाई और समय से कूड़ा उठान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान चौधरी चरण सिंह पंप कैनाल चक्का बांध का भी औचक निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने घाटों की तैयारियों को लेकर संतोष व्यक्त किया। इस मौके पर विजय कुमार, राहुल कुमार, विजय शंकर राय, दानिश मंसूरी, भाजपा मीडिया कर्मी संजीत यादव सहित अनेक विभागीय अधिकारी व नगर पालिका कर्मी उपस्थित रहे।









