वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा संचालित अपराध-विरोधी अभियान के तहत चेतगंज थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना क्षेत्र में घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की चोरी करने वाले वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किया गया कैमरा भी बरामद कर लिया है। चेतगंज क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर के मुख्य द्वार पर लगा सीसीटीवी कैमरा चोरी हो गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चेतगंज थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।उच्चाधिकारियों—पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन और वरिष्ठ अधिकारियों के पर्यवेक्षण—में मुखबिर से प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को सक्रिय किया गया।15 नवंबर 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे पुलिस टीम ने बकरामंडी जाने वाले मार्ग के पास संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मनोज कन्नौजिया, पुत्र सीरन कन्नौजिया, निवासी C 13/158, लहंगपुरा, औरंगाबाद, थाना चेतगंज, बताई। आरोपी ने कैमरा चोरी करने की बात स्वीकार की तथा भविष्य में ऐसा न करने की बात भी कही। पुलिस के अनुसार मनोज के खिलाफ थाना चेतगंज में पहले से भी एक आपराधिक मामला दर्ज है।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया सीसीटीवी कैमरा बरामद कर लिया। पुलिस ने माल की पहचान कराते हुए उसे केस प्रॉपर्टी में शामिल कर लिया है।गिरफ्तारी में चेतगंज थाना की टीम में प्र0नि0 विजय कुमार शुक्ला,उ0नि0 रवि सिंह,हे0का0 कमलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। चेतगंज पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक और सफल कदम माना जा रहा है।









