वाराणसी । जनपद में चोरी, लूट, धोखाधड़ी आदि की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक चेतगंज विजय कुमार शुक्ला की पुलिस टीम द्वारा रविवार को धोखाधड़ी के वांछित तीन अभियुक्तों को चेतगंज क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम क्रमशः मनदीप सिंह पुत्र नरेंद्र पाल सिंह निवासी पाठक जी की गली मिश्रान मोहल्ला मडियाहू थाना मडियाहू जौनपुर तथा वर्तमान नियुक्ति डीबीएम येश बैंक सिगरा वाराणसी, दूसरे का नाम हिमांशु शुक्ला पुत्र अशोक कुमार शुक्ला निवासी ग्राम वीरपुर घोडेडीह करछना थाना भीरपुर प्रयागराज व तीसरे का हिमांशु सिंह पुत्र देव कुमार सिंह निवासी ग्राम पोस्ट करनौल थाना साहिबगंज जिला चंदौली बताया गया।तीनों अभियुक्तों को सोमवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक चेतगंज विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि आवेदक द्वारा थाना चेतगंज पर कैंसिल चेक को कूटरचित कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर रामकटोरा स्थित यस बैंक के कर्मचारियों द्वारा कुल 4 करोड़ 88 लाख रुपए निकाल लेने के संबंध में 31.03.25 को धोखाधड़ी मामले की तहरीर दिया गया था।विवेचना के क्रम में तत्कालीन समय में कार्यरत रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।तीनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 316(5),318(4),338,336 (3),342(1),344,61(2) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज विजय कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रणजीत कुमार श्रीवास्तव, हे0का0 नरेन्द्र तिवारी आदि शामिल रहे।









