वाराणसी। अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के सौजन्य से रविवार को पटेल धर्मशाला, तेलियाबाग में गोंड जागरूकता शिविर एवं गोंड मेधावी छात्र सम्मान
समारोह का आयोजन गोटूल इंडिया (NGO) के बैनर तले किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता के. एन. गोंड (पूर्व कमिश्नर) ने की तथा संचालन अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गोंड ने किया। मुख्य अतिथि गोटूल इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार गोंड ने अपने संबोधन में कहा कि— “गोंड समाज के युवाओं का प्रशासनिक सेवाओं (IAS, IPS, जजेज) में प्रतिनिधित्व न होना शिक्षा की कमी का परिणाम है। हमें सिर्फ शिक्षा की नहीं बल्कि
उच्च शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना होगा। तभी हमारे बच्चे उच्च प्रशासनिक पदों तक पहुंच पाएंगे।” उन्होंने आगे कहा कि गोटूल इंडिया समाज के आर्थिक रूप से कमजोर किन्तु मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान कर रही है। संस्था ऐसे विद्यार्थियों को दिल्ली के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों जैसे — दृष्टि, खान सर, संस्कृति आदि में दाखिला दिलाने में भी सहयोग करेगी।कार्यक्रम में समाज के अनेक
प्रबुद्धजन एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. जयश्री, रामबिलास गोंड, प्रवीण कुमार गोंड, राजकुमार, श्याम प्रभा, जय मूर्ति भंडार, विजय नारायण गोंड, फौजदारी सिंह परस्ते, सूर्य कुमार गोंड एंडबोकेट, अमरनाथ गोंड, विना गोंड, प्रतिभा सिंह उप्रेती, छेदी गोंड, प्रमोद गोंड, महेंद्र प्रताप गोडसे, दिनेश गोंड, गंगेश शाह, संतोष गोंड आदि सम्मिलित रहे। अंत में वक्ताओं ने सामूहिक रूप से गोंड समाज में शिक्षा जागरूकता अभियान को तेज करने एवं युवाओं को उच्च प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया।









