जमानियां। स्टेशन बाज़ार स्थित हिंदू पीजी कॉलेज में गुरुवार को कौशल विकास केंद्र का भव्य उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने फीता काटकर किया। समारोह गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ट अतिथियों का बुके व अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “रोज़गार ही व्यक्ति को सम्पन्न बनाता है। देश का हर युवा रोजगार की तलाश में है और कौशल विकास ही वह सेतु है जो युवा शक्ति को बेहतर अवसरों से जोड़ सकता है।” उन्होंने जापान का उदाहरण देते हुए बताया कि 1942 में पूर्ण विनाश के बाद भी जापान ने कौशल को आधार बनाकर न सिर्फ खुद को पुनर्जीवित किया बल्कि विश्व तकनीक का नेतृत्व स्थापित किया।उन्होंने कहा कि “जब व्यक्ति कुशल होता है तभी सम्पन्नता आती है, और सम्पन्न समाज ही विकास और समाजवाद की नई कहानी लिखता है।” विधायक प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने कहा कि यह कौशल विकास केंद्र क्षेत्र के युवाओं के भविष्य निर्माण का मजबूत माध्यम बनेगा। यह न केवल प्रशिक्षण देगा बल्कि युवाओं को रोजगार-उन्मुख बनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। कॉलेज के प्राचार्य श्रीनिवास सिंह ने कहा कि केंद्र की स्थापना से छात्रों को आधुनिक तकनीक सीखने और नए रोजगार अवसरों को पाने में बड़ा लाभ मिलेगा।प्रो. अखिलेश शर्मा शास्त्री ने कहा कि आज ज्ञान के साथ कौशल की अनिवार्यता बढ़ गई है। यह केंद्र युवाओं को व्यवहारिक प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रतिस्पर्धा सक्षम बनाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अभिषेक तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक लछीराम यादव, अध्यक्ष रामप्रिय राय, प्रो. अखिलेश शर्मा शास्त्री, डॉ. संजय सिंह, डॉ. अरुण कुमार, जितेंद्र पांडेय, महमूद ख़ां, सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, बबलू सिंह, प्रधान दीपक सिंह, अमित सिंह, संजय सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।









