वाराणसी, 13 नवंबर 2025। केंद्रीय विद्यालय, बी.एच.यू., वाराणसी में आज विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक विद्यालय परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के माननीय अध्यक्ष एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष प्रो. एस. एम. सिंह सहित सभी सदस्य, अभिभावक प्रतिनिधि, शिक्षक प्रतिनिधि, शिक्षा विशेषज्ञ तथा अन्य आमंत्रित सदस्य उपस्थित रहे।विद्यालय के प्राचार्य श्री ए. के. सिंह ने अतिथियों का स्वागत विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित कार्ड एवं पुस्तकों के माध्यम से किया। उन्होंने बीते सत्र की शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं सहशैक्षणिक गतिविधियों की
प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत की।बैठक में विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु अनेक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रमुख मुद्दों में विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों में सुधार, विद्यालय की आधारभूत सुविधाओं एवं अधोसंरचना का उन्नयन, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता संबंधी पहलें, तकनीकी शिक्षण (ICT) के विस्तार पर बल तथा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए नई गतिविधियों के प्रस्ताव शामिल रहे। साथ ही, नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विशेष रूप से जोर दिया गया।बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विद्यालय प्रशासन और समिति मिलकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे। अध्यक्ष महोदय ने विद्यालय परिवार की समर्पित कार्यशैली की सराहना करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार एवं श्री आशुतोष पाण्डेय भी उपस्थित रहे। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।









