Follow us on

काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का भव्य आगाज़, 32 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

Share this post:

वाराणसी। खेलों के महाकुंभ में तब्दील हुआ काशी, जब शुक्रवार को काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का ब्लॉक एवं जोन स्तरीय शुभारंभ पूरे उत्साह और उल्लास के साथ हुआ। आयोजन के पहले ही दिन खेल मैदानों पर जोश और ऊर्जा से सराबोर दृश्य देखने को मिला। प्रतियोगिता में कुल 32,818 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिनमें से 859 विजेता प्रतिभागी घोषित किए गए प्रतियोगिताओं में विकासखंडों — आराजी लाइन, काशी विद्यापीठ और सेवापुरी — के साथ-साथ नगर क्षेत्र के पांच जोनों — आदमपुर, वरुणापार, भेलूपुर, कोतवाली और दशाश्वमेध — में भव्य रूप से प्रारंभ हुई। हर स्थान पर खेल मैदानों में उत्साह का माहौल रहा। प्रतिभागियों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं में अंडर-11, 11 से 14, 14 से 18, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेलों में खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स, रस्सीकूद, चिन-अप, पुश-अप, रस्साकसी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन और कुश्ती शामिल रहे। इन सभी खेलों में प्रतियोगियों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और फिटनेस का प्रदर्शन कर दर्शकों की तालियां बटोरीं।खो-खो में 1,913, कबड्डी में 3,399, एथलेटिक्स में 18,398, रस्सीकूद में 2,830, चिन-अप में 940, पुश-अप में 983, रस्साकसी में 199, वॉलीबॉल में 2,466, बैडमिंटन में 1,514 और कुश्ती में 42 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। विकासखंड एवं जोनवार आंकड़ों के अनुसार सेवापुरी ब्लॉक में 1,332, आराजी लाइन में 648, काशी विद्यापीठ में 960, आदमपुर में 4,391, वरुणापार में 17,748, भेलूपुर में 3,540, कोतवाली में 4,418 और दशाश्वमेध में 3,727 प्रतिभागी रहे।प्रतियोगिताओं को देखने के लिए कुल 68,512 दर्शकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। ब्लॉक स्तर पर न्याय पंचायत स्तरीय विजेताओं के बीच और जोन स्तर पर विद्यालय स्तरीय विजेताओं के बीच मुकाबले हुए। मैदानों  पर खिलाड़ियों की फुर्ती, टीम भावना और खेल के प्रति समर्पण ने आयोजन को यादगार बना दिया। आदमपुर जोन में प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन महापौर डॉ. अशोक कुमार तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर और कपोत उड़ाकर किया। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री जगदीश त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।उद्घाटन समारोह में बच्चों की मार्चपास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। वाराणसी दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने आदमपुर जोन के कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने मार्चपास्ट की सलामी ली और क्लैपर बजाकर ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स का शुभारंभ किया। इसके बाद विजेता खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए। सेवापुरी में एमएलसी धर्मेंद्र कुमार राय, अभिषेक दूबे (मंडल अध्यक्ष भाजपा सेवापुरी), विवेक सिंह (मंडल अध्यक्ष कालिका धाम), संदीप सिंह (काशी सांसद खेल संयोजक सेवापुरी) और उपजिलाधिकारी राजा तालाब उपस्थित रहे।आराजी लाइन में जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा एवं रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल,वरुणापार में महानगर अध्यक्ष भाजपा प्रदीप अग्रहरि, काशी विद्यापीठ में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या जबकि दशाश्वमेध जोन में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे प्रतियोगिता के दौरान मैदानों पर खेल भावना और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण देखने को मिला। बच्चों में जीतने का जोश और हारने के बाद भी मुस्कुराने की भावना ने आयोजन को प्रेरणादायी बना दिया। अधिकारियों व आयोजकों ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और काशी को खेल प्रतिभाओं का केंद्र बनाना है।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x