वाराणसी। जीवन में सही दिशा तय करने और करियर चयन की दुविधा को दूर करने के उद्देश्य से श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में बुधवार को एक दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का संयुक्त संचालन कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग, करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ, मिशन शक्ति एवं आईक्यूएसी के सहयोग से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महाराज श्री अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन के
साथ हुआ। इसके बाद अतिथियों का पारंपरिक स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री दीपक अग्रवाल ने की जबकि प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने मुख्य अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत किया।मुख्य वक्ता के रूप में ‘करियर गुरु’ सेंटर, वाराणसी के काउंसलर श्री रविंद्र सहाय, जगतपुर पी.जी. कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार गौतम, बीएचयू के यू.ई.बी. प्रभारी श्री राजेश कुमार पाल एवं यू.ई.बी. के च.श्र.का. श्री कुलदीप तिवारी ने छात्राओं को करियर से जुड़ी नवीन जानकारियां दीं।प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने कहा कि करियर में सफलता केवल सही दिशा चुनने पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि करियर काउंसलिंग छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।मुख्य वक्ता श्री रविंद्र सहाय ने छात्रों से कहा कि आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच सफलता की पहली सीढ़ी हैं। उन्होंने राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल की जानकारी देते हुए छात्रों को बताया कि सरकारी अवसरों और निजी क्षेत्र की नौकरियों की जानकारी इस पोर्टल से कैसे प्राप्त की जा सकती है।वहीं डॉ. संतोष कुमार गौतम ने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए समय प्रबंधन सबसे जरूरी है। यह व्यक्ति को लक्ष्य प्राप्ति, तनाव नियंत्रण और जीवन में संतुलन बनाने में मदद करता है। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न रोजगार विकल्पों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान श्री आजाद यादव और श्री राजेश कुमार ने 9 से 10 दिसंबर को आयोजित होने वाले वृहत रोजगार मेले की जानकारी दी और छात्राओं का रजिस्ट्रेशन भी कराया।अध्यक्ष श्री दीपक अग्रवाल ने अपने आशीर्वचन में कहा कि कठिन परिश्रम और अनुशासन ही सफलता की कुंजी हैं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने सपनों को लक्ष्य बनाकर निरंतर प्रयास करती रहें।कार्यशाला का संयोजन करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ एवं मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ. श्रृंखला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एकता रंजन एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. वेणु वनिता ने किया।इस अवसर पर डॉ. बंदनी, श्रीमती मेनका सिंह, श्रीमती शोभा प्रजापति, डॉ. पूजा राय, डॉ. रजनी सिंह, डॉ. वंदना उपाध्याय, स्वाति सिंह, आकांक्षा चौरसिया सहित अनेक शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रहीं।









