वाराणसी। जनपद में शराब और गांजा तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार की देर रात सिगरा थाना क्षेत्र में ने.ई.आर. पार्क के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 17.770 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। बरामद गांजे की बाजार कीमत लगभग नौ लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी सीज कर लिया है।इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी ने किया। पूरी कार्रवाई पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल और अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सर्वणन टी.के. के निर्देशन में संचालित हुई। ऑपरेशन की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र और उनकी टीम पर थी, जिन्होंने रातभर चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली।तलाशी के दौरान स्विफ्ट डिजायर की पिछली सीट पर रखे कुछ पैकेटों में गांजा बरामद हुआ। मौके से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी आनंद वर्मा पुत्र पवारू वर्मा निवासी ग्राम धनंजयपुर, थाना बड़ागांव, वाराणसी, और सूर्यभान मौर्य पुत्र स्व. शिवलाल मौर्य निवासी ग्राम जमुआ, थाना तरवा, आजमगढ़ बताए गए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे अवैध गांजे को सस्ते दामों में दूसरे प्रदेश से खरीदकर वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दाम पर बेचने के उद्देश्य से लाए थे। उन्होंने यह भी कहा कि वे इसी धंधे से अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सूर्यभान मौर्य आजमगढ़ के तरवा और निजामाबाद थाना क्षेत्रों से एनडीपीएस और गैंगस्टर के मामलों में वांछित चल रहा था। दोनों तस्करों के विरुद्ध भादवि की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की विधिक कार्रवाई की गई। आरोपियों को बुधवार को जेल भेज दिया गया।सहायक पुलिस आयुक्त ईशान सोनी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे लंबे समय से गांजा तस्करी में शामिल हैं और पुलिस की नजर से बचने के लिए वाहन बदल-बदलकर अलग-अलग मार्गों से तस्करी करते थे। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे सघन अभियान का हिस्सा है और आगे भी ऐसे अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।गांजा तस्करी की इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, उप निरीक्षक कुमार गौरव सिंह (चौकी प्रभारी रोडवेज), उप निरीक्षक नंद कुमार सिंह, प्र.उ.नि. मोहम्मद जावेद, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, तथा कांस्टेबल नीरज मौर्य, मृत्युंजय सिंह और नीलेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।यह कार्रवाई वाराणसी पुलिस की सतर्कता और टीम भावना का प्रतीक है, जिसने रात के अंधेरे में भी अवैध तस्करी की बड़ी खेप पकड़कर नशे के व्यापार पर महत्वपूर्ण प्रहार किया है।









