Follow us on

एस.एम.एस. वाराणसी का 31वां स्थापना दिवस ‘आधारशिला–2025’ धूमधाम से संपन्नए.डी.जी. पीयूष मोर्डिया ने कहा – सफलता के लिए निरंतर प्रयास और समय का सदुपयोग जरूर

Share this post:

 

वाराणसी, 10 नवंबर 2025 । स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (एस.एम.एस.) वाराणसी का 31वां स्थापना दिवस समारोह ‘आधारशिला–2025’ भव्यता, उत्साह और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। समारोह का शुभारंभ वाराणसी ज़ोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ।पीयूष मोर्डिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में सफलता पाने के लिए गति, साहस और निरंतरता आवश्यक है। उन्होंने खरगोश और कछुए की कहानी का उदाहरण देते हुए कहा कि अब केवल स्थिर चलने का नहीं, बल्कि निडर होकर तेज़ी से आगे बढ़ने का युग है। उन्होंने युवाओं से कहा कि अपनी गलतियों से सीखें, समय का सदुपयोग करें और ध्यान भटकाने वाले संसाधनों से दूर रहते हुए अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहें।विशिष्ट अतिथि प्रो. एस.के. सिंह, पूर्व कुलपति, एल.एन. मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने कहा कि एस.एम.एस. वाराणसी शिक्षा, शोध और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है। यह संस्थान परंपरा और आधुनिकता के संतुलन का जीवंत उदाहरण है, जो विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ सौम्यता, परिश्रम और व्यक्तित्व की परिपक्वता भी प्रदान करता है।संस्थान के निदेशक प्रो. पी.एन. झा ने कहा कि पिछले तीन दशकों की उपलब्धियाँ संकाय की प्रतिबद्धता, विद्यार्थियों के समर्पण और संस्थान की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता की प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि एस.एम.एस. वाराणसी अब समग्र शिक्षा और भविष्य के सशक्त भारत निर्माताओं को तैयार करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।समारोह में लंबे समय से सेवा देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। तीस वर्ष सेवा के लिए कुलसचिव संजय कुमार गुप्ता, वित्त अधिकारी शांतनु मुखर्जी, पुस्तकालयाध्यक्ष प्रतिमा भार्गव और सीनियर ऑफिस एग्जीक्यूटिव हरिकांत यादव को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में प्रो. पी.एन. झा को 20 वर्ष, प्रो. आनंद प्रकाश दुबे को 25 वर्ष तथा भावना दीक्षित, डॉ. शिशिर गुजराती, अजय श्रीवास्तव, विजय यादव सहित अनेक कर्मचारियों को 10 से 25 वर्षों की सेवाओं के लिए सम्मान प्रदान किया गया।दो दिवसीय स्थापना दिवस में विद्यार्थियों ने एकल गायन, नृत्य, बिजनेस क्विज, बिजनेस प्लान, कोडिंग, पॉस्टर मेकिंग, अंत्याक्षरी और रंगोली जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित विद्यार्थियों की देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति रही, जिसने उपस्थित दर्शकों की आँखें नम कर दीं।सायंकालीन सत्र में आयोजित रैम्प शो में विद्यार्थियों ने पारंपरिक और आधुनिक परिधानों के संगम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। समारोह का संचालन प्रो. पल्लवी पाठक ने किया। कार्यक्रम में अधिशासी सचिव डॉ. एम.पी. सिंह, कुलसचिव संजय गुप्ता, प्रो. संदीप सिंह, अमितांशु पाठक सहित सभी संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x