वाराणसी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के बुधवार को काशी आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जैसे ही शाम चार बजे वह एयरपोर्ट से बाहर निकले, पहले से ही बड़ी संख्या में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी और फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट परिसर समाजवादी झंडों और नारों से गूंज उठा। इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के प्रति गर्मजोशी का प्रदर्शन किया। स्वागत समारोह का नेतृत्व सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ और पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। इस मौके पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा, वरिष्ठ अधिवक्ता अनुज यादव, ओपी सिंह, मीडिया प्रभारी संतोष यादव, एडवोकेट बबलू, जीशान खान, रिजवान अंसारी, पूजा यादव, मोहम्मद इस्माइल गुड्डू, राजू यादव, रीबू श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।एयरपोर्ट से शिवपाल सिंह यादव सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की। इसके पश्चात वह खिड़किया घाट पहुंचे और श्रद्धापूर्वक गोवर्धन पूजनोत्सव में शामिल होकर परंपरा का निर्वाह किया। एयरपोर्ट पर उमड़ी भीड़ और जोश से परिपूर्ण माहौल ने यह स्पष्ट कर दिया कि सपा कार्यकर्ताओं में शिवपाल सिंह यादव के प्रति गहरी आस्था और सम्मान है।









