Follow us on

एम.पी. मेमोरियल स्कूल एंड हॉस्टल में विषयवार प्रदर्शनी एवं विलेज फेयर का हुआ भव्य आयोजन

Share this post:

 

वाराणसी। दिनांक 15 नवम्बर 2025, शनिवार को एम.पी. मेमोरियल स्कूल एंड हॉस्टल, कंदवा चितईपुर में विषयवार प्रदर्शनी एवं विलेज फेयर का भव्य आयोजन उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.एन. पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सहोदया के उपाध्यक्ष श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव तथा बी.एच.यू. के आईटी विभाग के रजिस्ट्रार रहे।मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय की चेयरमैन श्रीमती आशा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा श्रीवास्तव तथा कोऑर्डिनेटर श्री एस.पी. श्रीवास्तव ने पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके उपरांत अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार विभिन्न विषयों के मॉडलों का अवलोकन किया तथा उनसे संबंधित प्रश्न भी पूछे।प्रदर्शनी में विज्ञान, समाजशास्त्र, गणित, कला और पर्यावरण सहित सभी विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रदर्शित किए गए थे। विशेष रूप से विज्ञान के आधुनिक एवं स्वचालित मॉडल सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। प्रदर्शनी के पश्चात अतिथियों ने विलेज फेयर का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों द्वारा तैयार स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया।मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के छात्रों की प्रतिभा, परिश्रम और रचनात्मकता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से श्री सुधीर राय, श्रीमती मृदुला श्रीवास्तव, श्रीमती प्रतिभा गुप्ता, श्रीमती किरण तिवारी, श्री अनुपम श्रीवास्तव, श्रीमती अंबिका मेहरोत्रा, श्री अजय पाण्डेय, श्री मनीष पटेल, श्री अभिनव श्रीवास्तव, श्री जे.पी. शर्मा, श्री अभिमन्यु तिवारी एवं श्री सुजीत गुप्ता शामिल रहे।

लेखक के बारे में

5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

मौसम अपडेट

राशिफल

0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x