वाराणसी। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर रोहनिया विधानसभा के कंदवा क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित एकता तिरंगा शोभायात्रा ने पूरे इलाके को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया। हजारों की भीड़ तिरंगा लहराते हुए भारत की एकता, अखंडता और
सांस्कृतिक गौरव का संदेश देती आगे बढ़ती रही। यात्रा की भव्यता और जनसमूह का उत्साह देखकर पूरा क्षेत्र एकता के महापर्व में बदल गया।शोभायात्रा का शुभारंभ कर्दमेश्वर महादेव इंटर कॉलेज पूर्वी से किया गया। इसे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, रोहनिया विधायक सुनील पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सुरेंद्र नारायण सिंह, पार्षद गोपाल जी पटेल, सुधीर प्रजापति उर्फ राजू, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र केसरी, साल्गु पटेल, श्याम भूषण समेत कई जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम स्थल और मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से ACP, थाना अध्यक्ष मडुवाडीह, थाना अध्यक्ष लोहता, चौकी प्रभारी डीरेका सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा।अपने संबोधन में सदस्य विधान परिषद एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि सरदार पटेल ने 562 रियासतों को एक सूत्र में जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया।उन्होंने कहा—“अखंड भारत की आधारशिला सरदार पटेल के अथक प्रयासों से ही संभव हुई। युवा पीढ़ी को उनके अदम्य साहस और राष्ट्रनिष्ठा से प्रेरणा लेनी चाहिए।” शोभायात्रा कंदवा से आगे बढ़कर लठिया चौराहे से होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल पीजी महाविद्यालय पहुंची, जहां इसका समापन किया गया। समापन स्थल पर सरदार पटेल के जीवन, कर्तृत्व और राष्ट्र के एकीकरण में उनकी निर्णायक भूमिका पर केंद्रित विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंच पर जनप्रतिनिधियों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जिला महामंत्री सुरेंद्र पटेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, भानु पटेल, उदय नारायण पटेल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप प्रजापति, जयप्रकाश पटेल, गोपाल नारायण सिंह, आलोक पांडे, दिनेश मौर्य, सुरेश सिंह, ज्योति सोनी, रजनी सिंह, गौरव पटेल, विनोद सोनकर सहित सभी पार्षदगण और मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।सभी ने एक स्वर में देश की अखंडता व एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया और सरदार पटेल को नमन किया।









