वाराणसी। देश की एकता और अखंडता के प्रणेता लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शुक्रवार को उदय प्रताप कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का प्रभावी एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कॉलेज परिसर से निकली यह एकता दौड़ युवाओं में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और संगठन की भावना को प्रखर करने का सशक्त माध्यम बनी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल ने विभाजित भारत को एक सूत्र में पिरोकर इतिहास रचा। आज युवाओं का दायित्व है कि वे उनके आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण की दिशा में सक्रिय योगदान दें। विशिष्ट अतिथि एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. सुबोध कुमार सिंह ने प्रेरक उद्बोधन में योग, व्यायाम एवं संतुलित जीवनशैली को युवाओं के जीवन में आवश्यक बताते हुए कहा कि स्वस्थ और अनुशासित युवा ही देश का सशक्त स्तंभ बन सकता है। रन फ़ॉर यूनिटी के साथ-साथ सरदार पटेल के जीवन और राष्ट्रीय एकता में उनके योगदान पर आधारित भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और देशहित में अपने विचारों की प्रखर अभिव्यक्ति की। प्रतियोगिता के दौरान कॉलेज परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।कार्यक्रम का संचालन अग्नि प्रकाश शर्मा द्वारा कुशलता से किया गया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. आनंद राघव चौबे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर एनएसएस इकाई से जुड़े कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. प्रदीप कुमार सिंह एवं श्वेता सोनकर सहित कॉलेज परिवार के अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के राष्ट्रवादी विचारों को जीवन में अपनाने तथा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को चरितार्थ करने का संकल्प लिया।इस अवसर पर कॉलेज परिसर में उत्साह, उमंग और देशभक्ति की अविरल धारा प्रवाहित होती रही, जिसने यह संदेश दिया कि युवा ही भारत का भविष्य हैं और एकजुट होकर चलने पर ही राष्ट्र सशक्त एवं समृद्ध बनता है।









