वाराणसी। रविवार की सुबह वरूणा पुल स्थित शास्त्री घाट पर एक प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला, जब सौ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने जोश और उमंग के साथ “सीनियर सिटीजन मैराथन–2025” में भाग लिया। यह मैराथन काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित की गई थी। मैराथन का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “उम्र केवल एक संख्या है, जोश और हौसला हमेशा जवान रहता है।” यह मैराथन प्रातः 7 बजे शास्त्री घाट से प्रारंभ होकर मेहता कॉलेज, सर्किट हाउस, कचहरी चौराहा होते हुए पुनः शास्त्री घाट पर समाप्त हुई। दौड़ में वरिष्ठ नागरिकों ने ऊर्जा और संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में राम सुंदर प्रसाद प्रथम, रामनयन कुशवाहा द्वितीय तथा वीरेन्द्र कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चंद्र दूबे, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिन्दल, निरूपमा सिंह, रश्मि दूबे, अनिल चौरसिया, संजय वर्मा, रेखा श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार सिंह सहित कई अधिकारी व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मैराथन में तारा फाउंडेशन, मुमुक्षु भवन, विश्वनाथ मंदिर, विद्याश्रम सारनाथ सहित कई संस्थानों से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर यह संदेश दिया कि जीवन में सक्रियता और फिटनेस की कोई उम्र नहीं होती।









