वाराणसी। श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज, वाराणसी में गुरुवार को इग्नू अध्ययन केंद्र (क्रमांक 48033) के जुलाई 2025 सत्र के विद्यार्थियों के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना तथा उन्हें अध्ययन केंद्र की कार्यप्रणाली से परिचित कराना था।कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात अध्ययन केंद्र की समन्वयक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए इग्नू की दूरस्थ शिक्षा प्रणाली, पाठ्यक्रम संरचना, परीक्षा पद्धति और ऑनलाइन अध्ययन सामग्री की जानकारी दी।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों व सदस्यों ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके प्रश्नों का समाधान किया। अंत में महाविद्यालय की अधिष्ठाता (प्रशासन) प्रो. आभा सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए दूरस्थ शिक्षा के बढ़ते महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन इग्नू अध्ययन केंद्र की प्रभारी डॉ. सरला सिंह ने किया।परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्राएं सम्मिलित रहीं। यह परिचय सभा विद्यार्थियों के लिए उपयोगी और प्रेरणादायक सिद्ध हुई।









