वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में रविवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब डेंटल फैकल्टी के एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर की कुछ अज्ञात युवकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की सूचना फैलते ही दर्जनों रेजिडेंट डॉक्टर मौके पर जुट गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर देर रात चीफ प्रॉक्टर ऑफिस का घेराव कर दिया। सूत्रों के अनुसार, डॉक्टरों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे कठोर आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे। जानकारी के मुताबिक, रेजिडेंट डॉक्टर रूइया मेडिकल ब्लॉक के पास एलडी गेस्ट हाउस चौराहे के समीप रहते हैं। रविवार रात करीब 10:45 बजे कुछ डॉक्टर हॉस्टल के बाहर खड़े थे, तभी मुंह बांधे छह युवक बाइक से पहुंचे। उनके पास लाठी-डंडे थे। उन्होंने डॉक्टरों से नाम और संस्थान पूछा, और जैसे ही पता चला कि वे आईएमएस के जूनियर रेजिडेंट हैं, युवकों ने उन पर हमला बोल दिया और फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों रेजिडेंट डॉक्टर रात करीब 12:15 बजे चीफ प्रॉक्टर ऑफिस पहुंच गए। सुरक्षा कर्मियों ने पहले गेट बंद कर लिया, लेकिन भारी दबाव के चलते 10 मिनट बाद गेट खोला गया। रेजिडेंट्स ने हमलावरों की पहचान और तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई। लंका थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आईएमएस बीएचयू के डिप्टी चीफ प्रॉक्टर डॉ. संतोष कुमार सिंह ने कहा कि “छात्रों के साथ मारपीट की जानकारी प्राप्त हुई है, जांच जारी है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।” घटना के बाद परिसर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है और डॉक्टरों ने मांग की है कि हॉस्टल और मेडिकल ब्लॉक क्षेत्र में रात के समय सुरक्षा बढ़ाई जाए और गश्त की व्यवस्था की जाए।









