वाराणसी। शहर को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाए रखने के लिए नगर निगम वाराणसी लगातार अभियान चला रहा है। इसी क्रम में सोमवार को कबीर नगर दुर्गाकुंड क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की। निगम की इस मुहिम
का नेतृत्व क्षेत्रीय जोनल अधिकारी और प्रवर्तन टीम ने किया। कार्यवाही के दौरान जीरा साहनी द्वारा ट्रांसफार्मर के बिलकुल समीप अवैध रूप से रखी गई गुमटी और ठेले को सुरक्षा कारणों से तत्काल प्रभाव से हटाया गया। निगम अधिकारियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के पास इस तरह की दुकानें गंभीर हादसों को जन्म दे सकती हैं, इसलिए जनहित में इन्हें हटाया जाना आवश्यक था। इसी दौरान निगम कर्मचारियों ने आसपास फैली गंदगी की सफाई कराई और सड़क किनारे अवैध रूप से फैले कूड़े को हटवाया। क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने की अपील भी की गई। गंदगी फैलाने और रास्ता घेरने वालों पर जुर्माना लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर कठोर
कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष और राहत का माहौल है। क्षेत्रीय नागरिकों ने निगम अधिकारियों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय से अतिक्रमण के कारण राहगीरों को परेशानी होती थी और ट्रांसफार्मर के पास लगातार खतरा बना रहता था। कबीर नगर की जनता ने संयुक्त रूप से कहा, “नगर निगम की यह कार्रवाई जनहित में है, इससे क्षेत्र में न केवल साफ-सफाई बनी रहेगी बल्कि हादसों की संभावनाएं भी कम होंगी।” नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह का अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रहेगा और जहां भी सुरक्षा या स्वच्छता से समझौता पाया जाएगा, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।









